बढ़पुर स्थित मंदिर पहुंचकर टेंका माथा की आरती
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने माता रानी का चित्र किया भेंट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के जिला आगमन पर युवाओं में भरी जोश देखने को मिला। एक कार्यक्रम में शामिल होने आये कैबिनेट मंत्री अपना दल एस पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत सिंह कटियार के नेतृत्व में दो सैकड़ा समर्थकों ने जिला जेल चौराहे फतेहगढ़ के आगे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को 51 किलो की माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। उनके साथ कायमगंज विधायक डॉ0 सुरभि व डॉ0 अजीत गंगवार भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सुरजीत कटियार के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने उनके परिवार से मिले और बच्चों को आशीर्वाद दिया। आवास विकास स्थित विधायक डॉ0 सुरभि के आवास पर पहुंचकर पार्टी के विषय में चर्चा की। इसके बाद वह बढ़पुर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शीतला माता मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अध्यक्ष सचिन कटियार से वार्ता की और यह कहा कि इस मंदिर के इतिहास के विषय में हर कोई जानता है। उन्होंने भवन में पहुंचकर मां शीतला की आरती करने के बाद आशीर्वाद लिया। कमेटी के अध्यक्ष सचिन कटियार ने उनको माता रानी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर बढ़पुर के सभासद धर्मेंद्र कनौजिया, सभासद राजन कटियार, अधिवक्ता मनु गंगवार, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता विनीत कटियार, अधिवक्ता मोनू कटियार, अंकुर कटियार, सपनेश पटेल, सौरभ कटियार, लालू कटियार, वरुन कटियार, राजेश सैनी, आशीष दिवाकर, सनी सैनी, अमन कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री का सुरजीत कटियार ने समर्थकों के साथ किया स्वागत
