फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने जिले सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से आवाह्न करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीडीए जननायक, हिन्दुस्तान की राजनीति की दिशा बदलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 01 जुलाई दिन मंगलवार को जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा। हर बूथ पर समाजवादी लोग यह जिम्मेदारी को निभायेंगे और साथ ही मिष्ठान आदि वितरित करेंगे। पार्टी कार्यालय पर १० बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया जायेगा और अस्पतालों में फल वितरित किया जायेगा व युवा रक्तदान करेंगे।
बूथ स्तर पर सपा मुखिया का मनाया जायेगा जन्मदिन
