बढ़पुर स्थित तालाब का सुंदरीकरण न होने से नारकीय जीवन जी रहे वाशिंदे

तालाब का पानी घरों में घुसा, आवागमन पूरी तरह से हुआ प्रभावित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित तालाब का सुंदरीकरण न होने के कारण यहां के लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। तालाब के आसपास के मकानों में मानो बाढ़ सी आ गयी हो।
बीते दो दिनों से हुई झमाझम वारिश से निचले मोहल्लों में ऐसा लग रहा है कि बाढ़ सी आ गयी हो। लोग बरसात का पानी अपने घरों से निकालने में जुटे हुए हैं। पल्ला स्थित बाजार में कई दुकानदारों की दुकानों में पानी घुस गया। जिससे उनका सामान भीग गया। नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम, करोड़ी लाल स्ट्रीट, छक्का नाजिर कूंचा, बागकूंचा, इस्माइलगंज साहनी, घेरशामू खाँ, नाला मछरट्टा, बढ़पुर, गंगा नगर, टाउनहाल के नीचे स्थित मोहल्लों में जलभराव हो गया। जिससे ऐसा लगा मानो बाढ़ सी आ गयी है। यहां के लोग घरों में कैद होकर रह गये। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घर में घुसे पानी को बाहर निकाला। वहीं बढ़पुर स्थित तालाब के आसपास के मकानों में भी भारी जलभराव हो गया। जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। बढ़पुर के निवासियों का कहना है कि तालाब का सुंदरीकरण न होने से हर वर्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार आलाधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इस बार वह वोट मांगने आने वाले नेताओं को सबक सिखायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *