बिहार: गोलियों से थर्राया मोकामा, मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के काफिले पर मोकामा में बदमाशों ने बुधवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए. आरोप है कि उनके ऊपर हमला सोनू-मोनू गैंग ने किया है. वहीं, आज फिर फायरिंग की खबर है. हालांकि, इस बार अनंत सिंह नहीं, बल्कि उनसे मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया है. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग ने फायरिंग की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.  सोनू-मोनू आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के बावजूद ईंट-भट्टा कारोबार से जुड़े रहे हैं. सोनू-मोनू ने कारोबार को देखने के लिए हेमजा गांव के मुकेश को अपना मैनेजर बनाया था. सोनू-मोनू का आरोप है कि मुकेश ने सोनू-मोनू के लगभग 65 लाख रुपये गबन कर लिए हैं. इसके बाद सोनू-मोनू गैंग ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था. इसी बात की शिकायत मुकेश ने अनंत सिंह से की थी. सूत्रों के मुताबिक, अनंत ने इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया और सोनू-मोनू से बात भी की थी, लेकिन फिर भी सोनू-मोनू ने घर का ताला नहीं खोला. फिर मुकेश ने स्थानीय थाने में भी शिकायत की, तब जाकर पुलिस की मदद से घर का ताला खुला. बताया जा रहा है कि जब घर का ताला खुला तो अनंत सिंह भी मुकेश से मिलने पहुंचे. यहीं पर पहले से सोनू-मोनू भी मौजूद था. तभी बहस होने लगी. हालांकि, दोनों वहां से चले गए. इसी बीच, अनंत के समर्थक सोनू-मोनू के घर नौरंगा पहुंच गए, फिर दोनों ओर से फायरिंग होने लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *