यूपी के हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में बुधवार रात दिलदहला देने वाली घटना में शिक्षक की दो नाबालिग बेटियों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शिक्षक और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस वारदात को शिक्षक के रिश्ते के भतीजे ने अपने दोस्त के साथ अंजाम दिया और शोरशराबे के बीच दोनों भाग गए। आगरा रोड की नवविकसित कॉलोनी में बुधवार आधी रात साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात की खबर पर भीड़ जमा हो गई। डीआईजी-एसपी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुकदमा दर्ज कर घटना के कारणों की जांच व आरोपियों की तलाश जारी है।
रात को दोस्त संग आया था भतीजा विकास
मूल रूप से फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र के गांव किशनपुर कपालिया के छोटेलाल गौतम चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। पिछले चार वर्ष से आशीर्वाद धाम कॉलोनी में मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। घटना के वक्त घर में छोटेलाल, पत्नी वीरांगना के अलावा दो बेटी सृष्टि (12) और विधि (6) भी थीं। वीरागंना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे छोटेलाल गौतम के रिश्ते का भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ उनके घर पहुंचा। खाना खाने के बाद विकास व उसका दोस्त छोटेलाल के कमरे में सो गए, जबकि पत्नी बेटियों को लेकर लॉबी में सो गईं। इसी बीच रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक विकास ने साथी की मदद से पहले दोनों बेटियों का मुंह दबाकर चाकू से गला रेतकर कत्ल किया। इसी बीच मां की नींद टूटी और वह उनसे बचने के लिए भागी तो उसका भी पकड़कर चाकू से गला रेता और फिर छोटेलाल को भी चाकू प्रहार कर घायल कर दिया। हमले में दंपत्ति की हालत गंभीर हो गई. एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि छोटे लाल गौतम के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है. उनकी पत्नी भी घायल है. उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके पति के रिश्ते के चचेरे भतीजे विकास ने ही यह वारदात की है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पति-पत्नी दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. विकास ने चाचा-चाची की दोनों बेटियों की हत्या क्यों की, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
हाथरस के आशीर्वाद धाम कालोनी में 22 जनवरी शिक्षक की पुत्रियों की गला रेतकर हत्या करने वाले तयेरे भाई विकास और उसके साथी लालू पाल को 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 23 जनवरी की देर रात करीब साढ़े 11 बजे चैकिंग के दौरान पापरी रोड पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है।