उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड रुपए 974.45 लाख की लागत से करेगा निर्माण कार्य।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मुकीमपुर पहाड़पुर,शाहगंज में मानसिक मंदित दिव्यांगजन हेतु नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यू.पी.आर.एन.एस.एस.) निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वारा किया जाएगा,जिसकी कुल स्वीकृत लागत रुपए 974.45 लाख है,जिसमें पंप रूम बाउंड्री वॉल,ओ.एच.टी-50 किलो लीटर,सीसी रोड व इंटरलॉकिंग कार्य है।कार्यक्रम का संचालन गिरीश तिवारी ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपनिदेशक दिव्यांगजन अधिकारी,जिला दिव्यांगजन अधिकारी,अनिल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष,राजाराम तिवारी, बलवंत पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य,नंदलाल चौहान पूर्व प्रधान,मुकेश गौड़,सुरेश कोरी, लल्लन दुबे प्रधान,ओमप्रकाश चौहान,राम लखन पांडेय,संजय गुप्ता,परमेश पांडेय पूर्व प्रधान, सोनू सिंह प्रधान,अवधेश मिश्रा प्रधान,मनीष पांडेय प्रधान,शरद तिवारी,मोनू पांडेय,कार्यदायी संस्था के अभियंता व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बीकापुर विधायक ने किया नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र भवन का शिलान्यास
