कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मदिरा के लिए पैसे न देने पर कलियुगी पुत्रों ने मां को मारपीट कर जहर पिला दिया। गंभीर हालत में महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
कहावत है कि बेटा माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन यह कहावत उस समय झूठ साबित हुई, जब कोतवाली क्षेत्र के गाँव मऊरसीदाबाद निवासी निर्मलादेवी पत्नी सोवरन से उनके पुत्रों रवि व नितेश ने मदिरा के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर दोनों पुत्रों ने पहले मां की पिटाई की और इतने जब भी जब उनका जी नहीं भरा, तो उन्होंने मां को जहर पिला दिया। जिससे मां की हालत बिगड़ गयी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी हैे। फिलहाल पिता ने दोनों पुत्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मदिरा के लिए पैसे न देने पर कलियुगी पुत्रों ने मां को पीटा, पिलाया जहर
