कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल गयें। जिन्हें लोयिा अस्पताल में तर्भी कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम वरनाखुर्द निवासी रुपलाल पुत्र चोखेलाल अपने परिवारी रवीश कुमार पुत्र बाबूराम सिंह, कश्मीर पुत्र जीवालाल के साथ बाइक से तेरहवीं खाकर वापस लौट रहे थे। जब यह लोग राठौर ढाबा सकवाई मोहम्मदाबाद के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसमें रुपलाल गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि दोनों परिवारीजनों के मामली चोटें आयीं। यही दोनों रुपलाल को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान रुपलाल की मौत हो गयी। घटना के बाद युवक की पत्नी पप्पी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पांच बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी नीतू व चार बेटे नितिन, नीलू, राजकुमार व पिंकी हैं। बेटी नीतू की सगाई हो चुकी। कुछ दिनों बाद शादी होनी बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *