हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े हलिया ड्रमडगंज मार्ग महुगढ़ गांव में बुधवार की शाम बकरी चराकर वापस घर लौट रही महिला को तेजगति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला क़े शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है वहीं महिला क़े परिजनों में कोहराम मच गया है हलिया थाना क्षेत्र क़े महुगढ़ गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी 40 वर्षीय शांति कुमारी अपनी बकरियो को चराकर वापस अपने घर लौट रही थी की जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग स्थित सड़क पर पहुंची की सामने से तेजगति से आ रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने महिला को एम्बुलेंस सेवा वाहन से उपचार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया है मौत की सूचना मिलने पर महिला क़े परिजनों में कोहराम मच गया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करते हुए महिला क़े शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई है जांच पड़ताल करने क़े बाद महिला क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा जा रहा है
