मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ कर्मी भी हुए घायल,एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी हांथ लगी है।यह कामयाबी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य भाड़े पर हत्या करने वाले वांछित इनामी कुख्यात अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र की एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ से जुड़ी है।मेरठ जिले के मुढाली थाना क्षेत्र में हुई इस साहसिक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी जीतू घायल हो गया जिसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जीतू दो वर्ष से पैरोल से फरार चल रहा था तथा उस पर गाजियाबाद जिले से हत्या की घटना में एक लाख रुपए और हरियाणा राज्य से पांच हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था।
जीतू हरियाणा राज्य के जनपद झज्जर अंतर्गत थाना असौंदा का निवासी है तथा उसके पास से एक कार्बाइन 09 एमएम,22 जिन्दा कारतूस 09 एमएम,04 खोखा कारतूस 09 एमएम,एक पिस्टल .32 बोर,एक मैग्जीन व 06 खोखा कारतूस.32 बोर,एक मोटरसाइकिल (डिस्कवर बिना नम्बर की) तथा एक बैंग (काले रंग का) बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीती 22 अक्टूबर वर्ष 2023 को अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र द्वारा पैसे लेकर अपने साथियों के साथ गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड क्षेत्र के निवासी प्रमोद कसाना उर्फ लालू नामक व्यक्ति की छह गोली मारकर दुर्दान्त हत्या कर दी गयी थी।इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में थाना टीला मोड,जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 611/2023 धारा 147/148/149/302/404/120बी/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है और इसी अभियोग में मृतक अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र,उपरोक्त वर्ष 2023 से ही फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद के स्तर से 12 जुलाई वर्ष 2024 को एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।प्रकरण चुनौतीपूर्ण होने के कारण उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे ईनामी अपराधी तथा अन्य पुरस्कार घोषित अपराधियोें के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही करने हेतु एसटीएफ की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को निर्देशित किया गया था।इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई,गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। एसटीएफ नोएडा की टीम उप निरीक्षक केशव शांडिल्य के नेतृत्व मे मंगलवार/बुधवार की रात्रि में मेरठ जिले के थाना मुढाली क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में भ्रमणशील थी,उसी दौरान एसटीएफ नोएडा की टीम को मुखबिर और विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि गाजियाबाद जिले से एक लाख एवं हरियाणा राज्य से पांच हजार रुपए का ईनामी अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देनेे के लिए ग्राम शाफियाबाद लौटी के रास्ते से मुढाली की तरफ आने वाला है।एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा तत्काल इस सूचना को थाना प्रभारी मुढाली से साझा किया गया और संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचकर गाडाबन्दी की जाने लगी तो उसी दौरान चैकिंग के समय एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति ग्राम शाफियाबाद लौटी की तरफ से आते दिखाई दिये दिखाई दिए। एसटीएफ टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार को रूकने के लिए कहा गया परन्तु मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हथियार निकाल कर एसटीएफ टीम को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी,जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा साहस,संयम और व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित एवं नियंत्रित फायरिंग की गई।इस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल उपचार हेतु सीएचसी खरखौदा, मेरठ भेजा गया जहाॅ चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक बदमाश की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई,जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी भी हुई। इस साहसिक मुठभेड़ में दो एसटीएफ कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें भी उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम द्वारा अदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन किया गया तथा न्यायालयों और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।मृतक अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र, (उम्र लगभग 42 वर्ष) उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध मेें जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि इस अभियुक्त ने वर्ष 2016 से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था।इस कुख्यात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, डकैती,लूट,आदि के अभियोगों का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है। उपरोक्त मृतक अपराधी जीतू उर्फ जितेन्द्र द्वारा कारित की गयी अपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो इस अभियुक्त के द्वारा जिन घटनाओं का कारित करना प्रकाश में आया है,उनमें वर्ष 2016 में दिल्ली के थाना कंझवाला क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी,जिसके सम्बन्ध में थाना कंझवाला दिल्ली पर मु0अ0स0ं 293/16 धारा 392/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।इस अभियोग में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र वांछित चल रहा था तथा बीती 18 सितंबर वर्ष 2024 को इसके विरूद्व धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।वर्ष 2016 में बहादुरगढ़, झज्जर हरियाणा क्षेत्र में चोरी की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सदर हरियाणा पर मु.अ.स. 333/16 धारा 379 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है और इस अभियोग में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को माननीय न्यायालय से 29 अगस्त वर्ष 2018 को पाॅच साल की सजा हुई थी।वर्ष 2016 में बहादुरगढ़, झज्जर,हरियाणा क्षेत्र में डकैती की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सदर, हरियाणा पर मु.अ.सं 341/16 धारा 392/397/342/379 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ और इस अभियोग में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को माननीय न्यायालय द्वारा बीती 29 अगस्त 2018 को दस वर्ष की सजा से दण्डित किया गया है।वर्ष 2016 में बहादुरगढ़,झज्जर हरियाणा क्षेत्र में ग्राम असौदा के सरंपच और उसके पिता की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सदर हरियाणा पर मु.अ सं. 376/16 धारा 449/302/120बी भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।इस अभियोग में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र वर्ष 2016 में जेल गया था और इस डबल हत्याकाण्ड में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र को माननीय न्यायालय से बीती 03 फरवरी वर्ष 2018 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी तथा इसी अभियोग में यह अभियुक्त वर्ष 2023 में माननीय न्यायालस से पैरोल पर आया था परन्तु यह पैरोल जम्प करके फरार हो गया था और फरारी के दौरान यह लाॅरेन्स बिश्नोई एवं रोहित गौदारा गैंग के साथ काम करने लगा। वर्ष 2016 में ही झज्जर हरियाणा क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी थी,जिसके सम्बन्ध में थाना सदर,हरियाणा पर मु.अ.सं. 697/16 धारा 394/34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। बीती 06 अप्रैल वर्ष 2023 को रोहतक में कार लूट की घटना कारित करी थी,जिसके सम्बन्ध में थाना कालानोर, रोहतक पर मु.अ.स. 135/23 धारा 392/397/34 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है।इस अभियोग में अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र की गिरफ्तारी पर बीती 19 जुलाई वर्ष 2023 को पुलिस महानिरीक्षक,रोहतक हरियाणा के स्तर से पांच हजार रुपए का पुरस्कार घोषित हो रखा था। मृतक अपराधी जीतू उर्फ जितेन्द्र,उपरोक्त की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।