अगर लगाये होता हेलमेट तो बच जाती जान
अस्पताल में भर्ती दोस्त के भाई को देखकर वापस जाते समय घटी घटना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अस्पताल में भर्ती भाई को देखकर बाइक से घर वापस लौटते समय रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायल को अस्पताल भिजवाया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के ग्राम हरसिंहपुर निवसाी कन्हैया के भाई रामानंद का मसेनी स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। मंगलवार को कन्हैया लाल अपने साथी अनेश के साथ भाई को देखकर बाइक से घर वापस जा रा था। बाइक अनेश चला रहा था, जब वह बाइक लेकर बदायूं मार्ग पर आईटीआई कालेज के पास पहुंचा, तभी तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाए होने से अनेश का सिर फट गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अनेश का चिकित्सीय परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया और शव मोर्चरी भिजवा दिया। चिकित्सक ने घायल कन्हैया लाल की गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया के लिए रेफर कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके सीओ अमृतपुर रविंद्रनाथ राय व थाना अमृतपुर व राजेपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गयी और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।