रूस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं. राजधानी वियना में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ है. दरअसल, 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचा है. इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया दौरे पर गई थीं. वियना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे. होटल पहुंचकर पीएम ने भारतीय लोगों से मुलाकात की.
रूस में दो दिन के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर करीबी सहयोग के रास्ते तलाशेंगे। पीएम मोदी का वियना का यह दौरा बेहद खास है। दरअसल, 41 साल से अधिक समय में मध्य यूरोपीय राष्ट्र ऑस्ट्रिया की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ने आस्ट्रिया, वियना का दौरा किया था। इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर भी गए हैं। होटल में पीएम मोदी के स्वागत में वंदे मातरम की धुन बजाई गई, जिससे वियाना गूंज उठा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे. डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे.
In Wien gelandet. Dieser Besuch in Österreich ist etwas Besonderes. Unsere Nationen sind durch gemeinsame Werte und das Engagement für einen besseren Planeten verbunden. Ich freue mich auf die verschiedenen Programme in Österreich, darunter Gespräche mit Bundeskanzler… pic.twitter.com/iyn6dfH5Ed
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
ऑस्ट्रिया पहुंचते ही पीएम ने किया ट्वीट
ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हुए हैं। चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the hotel Ritz-Carlton in Vienna, Austria; greets members of the Indian diaspora at the hotel pic.twitter.com/alepT9XZC4
— ANI (@ANI) July 9, 2024
पीएम मोदी ने लिखा- सहयोग के नए रास्ते तलाशेंगे
कार्ल नेहमर को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद भी दिया था। साथ ही कहा था, ‘धन्यवाद, चांसलर कार्ल नेहमर। इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑस्ट्रिया का दौरा करना वास्तव में सम्मान की बात है। मैं हमारे देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर हमारी चर्चा का इंतजार कर रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून का शासन के साझा मूल्य वह आधार हैं, जिस पर हम और भी करीबी साझेदारी का निर्माण करेंगे।’
Welcome to Vienna, PM @narendramodi ! It is a pleasure and honour to welcome you to Austria. Austria and India are friends and partners. I look forward to our political and economic discussions during your visit! 🇦🇹 🇮🇳 pic.twitter.com/e2YJZR1PRs
— Karl Nehammer (@karlnehammer) July 9, 2024
पीएम मोदी को रूस ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को में रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी को सम्मानित किया. 2019 में पीएम मोदी के रूस दौरे पर मॉस्को ने ये सम्मान देने का ऐलान किया था. रूस में ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल सम्मान सबसे बेहतर काम करने वाले नागरिक या फिर सेना से जुड़े लोगों को दिया जाता है. पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती की प्रतीक है. रूस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय और चौथे गैर रूसी व्यक्ति हैं. पीएम मोदी के अलावा यह सम्मान अजरबैजान के नेता हैदर अलीयेव, कजाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति सुल्तान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया गया है.