फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चचेरे भाई की शादी के लिए आतिशबाजी लेने जा रहे बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने देेेखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के ग्राम कोटियापुर निवासी 19 वर्षीय मोहन पुत्र सर्वेश के चचेरे भाई शनि का 5 जून को विवाह था। शनि की शादी के लिए आतिशबाजी लेने के लिए मोहन उसके साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा थ। उसी। दौरान इटाव-बरेली हाईवे पर पांचाल घाट पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मोहन को चिकित्सक ने मृत घोषित तकर दिया। मृतक मोहन की माँ ममता देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
