ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मार्ग दुर्घटना में ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर पूर्व प्रधान रामकुमार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गैसिंगपुर निवासी सत्यपाल का 25 वर्षीय पुत्र राहुल और राजवीर का 28 वर्षीय पुत्र मोहित रविवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव में रिश्तेदार अरविंद के पुत्र की वरीक्षा कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद दोनों बुलेट बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जब वह मोहम्मदाबाद-नवाबगंज मार्ग पर गांव नगला उम्मेद सिंह के पास पहुंचे, तभी सामने से ट्रैक्टर ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक सडक़ पर जा गिरे। टक्कर से राहुल का सिर और मोहित का सीना फट गया। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम प्रधान ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर भावना चौकी इंचार्ज दरोगा राजेश सिंह अपना चौकी पुलिस बाल लेकर के मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्होंने तुरंत सूचना थाने पर दी। सूचना पाकर डायल 112 की पीआरबी तथा थाना अध्यक्ष अवध नारायण पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन चालक मौके से भाग गया है। ट्रैक्टर पूर्व प्रधान रामकुमार का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *