फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.10.2025 को कोतवाली कायमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0. 258/25 धारा 3/25 बी.एन.एस. से सम्बन्धित विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र सत्यराम निवासी कुम्हारी नगला कोतवाली कायमगंज को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 228 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। दिनांक 22.10.2025 को पीडि़त द्वारा अवनीश कुमार पुत्र सत्यराम निवासी ग्राम कुम्हारी नगला कोतवाली कायमगंज ने कमलेश उपरोक्त व उसके परिजनों द्वारा अवैध तमंचा लेकर घर पर मारने आने की सूचना दी गई थी। उपरोक्त सूचना पर कोतवाली कायमगंज पर मु0अ0सं0. 258/25 धारा-3/25 बी.एन.एस. बनाम कमलेश पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम व साक्ष्य संकलन में मुकदमा उपरोक्त में उक्त सूचना झूठी पायी गयी है तथा उक्त अवैध तमंचा कॉलर अवनीश उपरोक्त का ही होना पाया गया है।
विवेचना से अभियोग में नामित आरोपी कमलेश उपरोक्त की नामजदगी गलत करते हुए कॉलर अवनीश उपरोक्त द्वारा कमलेश उपरोक्त को अवैध तमंचे के आरोप में झूठा फंसाने के उद्देश्य से दी गई सूचना के क्रम में अभियुक्तगण 1. अवनीश कुमार, 2. दशरथ पुत्रगण सत्यराम, 3. सत्यराम पुत्र प्रहलाद, 4. शीला देवी पत्नी अवनीश कुमार समस्त निवासीगण ग्राम कुम्हारी नगला कोतवाली कायमगंज का नाम मिथ्या साक्ष्य गढक़र पुलिस को गुमराह करने के साक्ष्य पाये जाने के कारण प्रकाश में आने पर अभियोग में धारा 228 बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकाश में आया अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार
