फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूल जा रहा छात्र ई-रिक्शा की टक्कर लगने से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को महेश पुत्र रामचंद्र साहू निवासी सिंह वाहिनी कालोनी थाना कादरीगेट बाइक से नवाबगंज स्थित शकुंतला देवी फार्मेसी कालेज जा रहा था, तभी रास्ते में ई-रिक्शा से उसकी बाइक टकरा गयी। जिससे महेश गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे १०८ एंबूलेंस से बरौन सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर परिजन भी लोहिया अस्पताल पहुंच गये। चिकित्सक ने बताया कि छात्र के पैर में काफी चोट आयी है। दुर्घटना में छात्र के कपड़े आदि भी फट गये।
ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार छात्र घायल
