कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रेन की चपेट में आने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जंजाली नगला निवासी युवक ब्रजेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र 35 वर्ष जो कि दिमागी रूप से परेशान रहता था। आज सुबह घर से किसी काम से बाजार जाने की बोलकर निकला था, लेकिन किसी तरह खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास टहलते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। परिजनों को जानकारी मिलते ही मौके पर भाई सुमित और विपिन ने उसको गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने इलाज किया, लेकिन तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक छ: भाई था। मां की मौत हो चुकी है। पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
