हेलमेट होता तो बच सकती थी मृतक की जान
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुभनापुर थाना अमृतपुर निवासी 35 वर्षीय अनेश पुत्र ब्रिज बिहारी अपने साथी कन्हैया के साथ बाइक द्वारा फर्रुखाबाद अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने गया था। देर रात वापस आते समय कुतलूपुर आईटीआई के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अनेश का सर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे कन्हैया के गंभीर चोटें आयीं। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजेपुर थाने की पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस द्वारा राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने अनेश को मृत घोषित कर दिया और घायल साथी को बेहतर इलाज के लिए लोहिया रेफर कर दिया। लोगों का कहना था कि अगर मृतक हेलमेट लगाए होता तो सर में चोट नहीं आती और जिंदगी बच सकती थी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरा। पत्नी किरण एवं उसके तीन बच्चे जिसमें 10 वर्षीय जाह्नवी,12 वर्षीय अमन एवं 7 वर्षीय रमन व माता देवश्री का रो-रोकर बुरा हाल था।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
