हलिया (मिर्ज़ापुर):ड्रमंडगंज क्षेत्र के ऊंटी गांव में बीते 19 जनवरी को शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की बाइक चोरी मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौहा गांव निवासी लवकुश ने दी गई तहरीर में बताया कि 19 जनवरी को अपनी अपाचे बाइक से शादी में शामिल होने के लिए ऊंटी गांव में गया था जहां देर रात बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।