सीखड़ (मीरजापुर ) बसन्त पंचमी के शुभ पावन अवसर पर नारायण गृहस्थ आश्रम ,नारायण नगर पचरॉव मे मा सरस्वती का एवं उनके वाद्ययंत्रों का पूजन किया गया सर्व प्रथम मां के चित्र पर मालाफूल चढाकर सरस्वती वन्दना की गई l बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया l, मां सरस्वती को पीले रग की मिठाई , पीले रंग का फल , कलम , पेन्सिल और कापी चढ़ाकर सभी आए हुए बच्चो को प्रबंधक विचित्रानंद ने प्रसाद स्वरूप बांटा l ,संस्थान की अध्यक्षा सबिता सिंह ने सभी आए हुए अतिथियो का आभार ब्यक्त किया,इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह,राजनारायण सिंह मास्टर, परशुराम सिंह मास्टर, प्रतिभा, अंकिता, अंशू, मोहित, कृष्ना, परी, अर्पिता, खुशबू, अनुष्का, दृष्टि, रूद्र, प्रांजल आदि उपस्थित थेl