चुनार प्रीमियर लीग का तीसरा क्रिकेट संस्करण स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में आयोजित

चुनार (मिर्जापुर) प्रीमियर लीग का 3 संस्करण, स्टेडिय मेड़िया, आयोजित चुनार में आयोजन हुआ , जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर जावेद अख्तर, विशिष्ट अतिथि वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पी, पी, आनन्द और जमाल अख्तर रहे।

पहला मैच विंध्य क्रिकेट एसोसिएशन और बी, एन, एस, क्रिकेट एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया,

टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया,
विंध्य क्रिकेट एसोसिएशन बालेबाज़ी करते हुए। निर्धारित 20 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बालेबाज़ टीम से सुमित कुमार यादव ने 28 रन बनाए, वही गैंदबाजी टीम से अनुज 3 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, बी, एन, एस क्रिकेट एकेडमी, वाराणसी की टीम 9 ओवर में 107 रन बनाकर, ये मैच 9 विकेट से विजयी हुई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनूप को दिया गया,

दूसरा मैच एम, टी, सी, अकादमी वाराणसी और भारतीय स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी चुनार,मिर्जापुर के बीच खेला गया,
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम, टी, सी, अकादमी 112 रन बनाएं, बालेबाज़ी टीम से आशीष सिंह 28 रन बनाए,
गैंदबाज़ी टीम से रौनक सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी चुनार मिर्जापुर की टीम 11 ओवर में 115 रन बनाकर विजयी हुई, बालेबाज़ी टीम से देवराज ने 50 ने 50 रन और मुकेश यादव 48 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच रौनक सिंह को दिया गया।
आयोजन सोनू पाण्डेय, गौतम कुमार, रजत सिंह, प्रवीण सिंह किट्टू, अमित चर्तुवेदी, अम्पेयर की भूमिका में उत्तर प्रदेश के अंपायर रोहित यादव, नीरज, स्कोरर कृतेश सोनकर जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *