हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड क़े ग्राम पंचायत बरौधा स्थित बेलन नदी कूड़ा कचरा फेंके जाने से जीवनदायनी बेलन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है सरकार जंहा नदियों को साफ व स्वछ रखने का अभियान चला रही है वहीं ग्राम पंचायत द्वारा नदी को प्रदूषित किया जा रहा है यह हाल तब है जब लाखों रूपये की लागत से ग्राम पंचायत बरौधा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क़े तहत कूड़ा संग्रहण केंद्र का निर्माण कार्य कराया गया है जो शोपिस सावित हो रहा है बाजार का कूड़ा कचरा प्लास्टिक कचरा बेलन नदी में फेंक दिया जा रहा है जिसका परिणाम यह है की कचरा पानी क़े बहाव क़े साथ नदी में चला जा रहा जिससे नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है ग्राम पंचायत क़े ग्राम प्रधान सचिव की लापरवाही से बेलन नदी लगातार प्रदूषित हो रहा है बरौधा बाजार क़े साहेब बाबा घाट पर कचरे का अम्बार लगा है सफाई कर्मी कूड़ा वाहन में कचरा भरकर बेलन नदी क़े तट पर पलट दिया जा रहा है जो बाद में धीरे धीरे नदी में जाकर पानी को प्रदूषित करने लगता है सभी ग्राम पंचायत को निर्देश है की जिन ग्राम पंचायत में कूड़ा कचरा संग्रहण केंद्र है वंहा क़े केंद्रों पर गिला सूखा कचरा एकत्रित किया जाय कूड़ा संग्रहण केंद्र से कचरा को पृथक पृथक कर उसका निस्तारण किया जाय इसके लिए ग्राम पंचायतो में कूड़ा उठाने क़े लिए ई रिक्शा भी खरीदे गए है लेकिन ई रिक्शा ग्राम प्रधान क़े घरों का शोभा बढ़ा रहा है कंही भी ई रिक्शा से कूड़ा का उठान नहीं किया जा रहा है ई रिक्शा क़े संचालन क़े लिए ई रिक्शा चालक व श्रमिक रखे गए है और हर माह मानदेय ग्राम पंचायत क़े खाते से ले रहे है और मौके पर सब कुछ हवा हवाई चल रहा है नदियों को कूड़ा कचरा फेंक क़े प्रदूषित किया जा रहा है इस संबंध में एडीओ पंचायत हलिया रुपेश श्रीवास्तव ने बताया की नदी किनारे कूड़ा फेंकना पूरी तरह से प्रतिबंधित है अगर नदी किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है तो मामले की जांच कराते हुए संबंधित क़े विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा कूड़ा संग्रहण केंद्रों को क्रिया शील रखने क़े लिए संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिया गया है