समृद्धि न्यूज। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ मिलकर हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मृतक शूटर का नाम नवीन कुमार था और वो लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश नवीन कुमार गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में एसटीएफ और स्पेशल सेल उसे अस्पताल ले गई।
गाजियाबाद लोनी का रहने वाला था नवीन
मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई। नवीन फर्श बाजार थाना दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में वांछित चल रहा था।् जानकारी करने पर पता चला कि नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और शार्प शूटर है। लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ मिलकर वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
संयुक्त पुलिस कार्रवाई के दौरान कोई अन्य घायल नहीं हुआ।् पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ लंबे समय से वांछित अपराधियों को पकडऩे के प्रयास का हिस्सा थी और नवीन की मौत को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और नेटवर्क को तोडऩे के लिए अभियान जारी है।