हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थानाक्षेत्र के हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग गलरा पंचायत भवन के पास गुरुवार कि सुबह बाइक व स्कूटी कि भिड़ंत होने से बाइक सवार व स्कूटी सवार पांच लोग घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चार लोगो की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी 30 वर्षीय कुमुद आदिवासी अपने रिश्तेदार हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कला गांव निवासी 8 वर्षीय अंश व 10 वर्षीय अनीश के साथ बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे की जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग गलरा पंचायत भवन के पास पहुँचे की विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार गलरा गांव निवासी 14 वर्षीय रविशंकर व 5 वर्षीय पंकज से भिड़ंत होने से बाइक सवार व स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक कामेश्वर तिवारी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पंकज व रविशंकर व कुमुद आदिवासी व अनीश की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गलरा अरुण मिश्रा ने घायलों को एम्बुलेंस सेवा वाहन से मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया है इस संबंध में चिकित्सक कामेश्वर तिवारी ने बताया बाइक व स्कूटी की भिड़ंत होने से पांच लोग घायल होकर उपचार के लिए आए थे उपचार के बाद चार लोगो की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है