गुन्नौर क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की सोमवार को हत्या कर दी गई। वह दोपहर में करीब एक बजे अपने जुनावई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दफ्तरा हिंमंचल स्थित घेर में चारपाई पर बैठे थे।
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में भाजपा के कद्दावर नेता की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को वह अपने घेर में चारपाई पर बैठे थे. उसी समय बाइक से 2 युवक आए और उनके पेट में इंजेक्शन लगाकर चले गए. आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगाया था. भाजपा नेता की हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया. अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र के जुनावई ब्लॉक के ग्राम दफ्तरा हिंमंचल, जहां 65 वर्षीय भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव सोमवार को अपने घेर में चारपाई पर बैठे थे. बताया जा रहा है कि उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे, जिनमें से एक ने उनके पेट में इंजेक्शन लगा दिया और वारदात को अंजाम देकर दोनों भाग निकले. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें पहले जुनावई स्थित सरकारी अस्पताल में ले गए लेकिन, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया. अलीगढ़ ले जाते समय उनकी रास्ते में मृत्यु हो गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता की मौत से जिले भर के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत के कारणों की जानकारी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गुलफाम सिंह यादव का राजनीतिक करियर
गुलफाम सिंह यादव की उम्र 65 वर्ष थी और वे लगभग तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय थे. वे साल 2004 में गुन्नौर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में दिवंगत सपा नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसके साथ ही वे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे थे. गुलफाम यादव भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आरएसएस के जिला कार्यवाह, भाजपा के महामंत्री पद पर भी रहे थे. उनकी पत्नी जावित्री देवी लगातार तीन बार से गांव की प्रधान हैं.