समृद्धि न्यूज। मेरठ में एक बार फिर सत्ता के नाम पर गुंडई का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा ने कार सवार से पुलिस के सामने सडक़ पर नाक रगड़वाई और पिटाई के बाद हाथ जोडक़र माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ा गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए उसकी सदस्यता रद्द कर दी है। बताते चले कि वीडियो में वकुल चपराना खुद को भाजपा नेता और ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताते हुए दिख रहा है। घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, लेकिन नेता की दबंगई के आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे तो आरोपी विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, विकुल मेरठ में बीजेपी के किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष था। विकुल चपराना का गाड़ी निकालने को लेकर युवकों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद विकुल चपराना पर आरोप लगा कि उन्होंने शराब के नशे में धुत 2 लोगों की पिटाई की है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है, पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि यह है भाजपा के नेताओं का असली चेहरा, सत्ता के नशे में कानून को रौंदते हुए है। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने बताया कि जो भी घटना हुई है, वो जांच का विषय है और पुलिस मामले की जांच करेगी। योगी सरकार में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और पुलिस अपना काम करेगी, लेकिन इस विवाद से हमारा कोई मतलब नहीं है। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि किसी के साथ कोई भी अभद्रता करे, वो गलत है। किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जो सही कार्रवाई होनी चाहिएए वही करें।
बताते चले कि बीती शास्त्रीनगर के डी ब्लाक निवासी सत्यम रस्तोगी पुत्र ललित रस्तोगी अपने दोस्त के संग तेजगढ़ी के समीप पंजाबी तडक़ा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे कार खड़ी कर दी। कार खड़ी करने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा पुत्र जगवीर चरपराणा निवासी मयूर विहार से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। थाने से लेकर चौकी तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्यम रस्तोगी से सडक़ पर नाक रगड़वाई। फिर हाथ जोडक़र माफी मांगने के बाद ही छोड़ दिया था।
मेरठ: युवक से सडक़ पर नाक रगड़वाने में भाजपा नेता की सदस्यता रद्द
