इजराइल अपनी सुरक्षा खुद तय करेगा, अमेरिका पर निर्भर नहीं: नेतन्याहू

समृद्धि न्यूज। इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि देश अपनी सुरक्षा खुद तय करता है और अमेरिका पर निर्भर नहीं है, गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की योजना पर चर्चा जारी है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने स्वीकार किया कि शांति बनाए रखने में कई चुनौतियां हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद इजरायल हमास युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन कुछ ही समय के बाद गाजा में सीजफेायर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। गाजा युद्ध विराम को लेकर आगे की चर्चा करने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बातचीत की। दोनों की बैठक खत्म होने से बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बड़ी बात कही, उन्होंने अमेरिका पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है, वह अपनी सुरक्षा खुद तय करता है। इसे लेकर ट्रंप के दूत बने जेडी वेंस ने कहा कि गाजा में शांति कायम रखना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है।
नेतन्याहू ने वेंस से मुलाकात के बाद कहा कि इजराइल अमेरिका का गुलाम या अधीन देश नहीं है। उन्होंने इस तरह की बातों को बकवास बताया, नेतन्याहू ने कहा, कभी लोग कहते हैं कि इजराइल अमेरिका को चलाता है, फिर कुछ दिन बाद कहते हैं कि अमेरिका इजराइल को कंट्रोल करता है, ये सब फालतू बातें हैं, हम अमेरिका के साथ एक मजबूत साझेदारी में हैं, हमारे विचार और लक्ष्य मिलते-जुलते हैं। हां, कभी-कभी छोटी-मोटी बातों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में हम एक जैसे सोचते हैं और साथ मिलकर काम करते हैं। ट्रंप के करीबी जेडी वेंस गाजा सीजफायर के प्रयासों के मजबूत करने की ट्रंप की कोशिशों के तहत ही इजरायल पहुंचे हैं। जेडी वेंस ने हमास को हथियार डालने और गाजा में हुए नुकसान का पुनर्निर्माण करके वहां के निवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की चुनौतियों पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने कहा किए ये आसान नहीं है। हमास को निशस्त्र करना और गाजा के लोगों की मदद करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन मैं इस काम को लेकर आशावादी हूं, वेंस ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की, उनके साथ अमेरिकी मध्य पूर्व विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरड कुशनर भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *