फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबिता पाठक के खडिय़ाई स्थित निवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बबिता पाठक ने महिला मोर्चा की पदाधिकारी व अन्य बहनों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही फतेहगढ़ मण्डल अध्यक्ष रमला राठौर व आलू विपणन संघ की डायरेक्टर राजवती बाथम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बबिता पाठक ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है, हम लोग एक साथ मिलजुल कर मनाते है और किसी के गिले सिकवे होते है वह भी होली पर दूर हो जाते है। अन्य बहनों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनायें दी। साथ ही होली के गीत गाकर त्यौहार मनाया। इस अवसर पर श्वेता दुबे, मदीना बेगम, ज्योति बाथम, बिटाना चौहान, सुमन राजपूत, प्रतिभा सिंह, रुबी चतुर्वेदी, राजलक्ष्मी, किरन सिंह, यशोदा सिंह, डॉली पाठक, रेखा सोमवंशी, मीरा सिंह मौजूद रही।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने बहनों के गुलाल लगाकर खेली होली
