फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को स्वर्गधाम स्थित शमशान घाट पर सेवा दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। स्वर्गधाम पर बरसात के समय अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों के लिए वर्षा एवं धूप से बचाव हेतु बैठने के लिए एक हाल का पुन: निर्माण कराये जाने के लिए सहमति व्यक्त की गई। स्वर्गधाम पर सीधे गंगा जी जा रहे नाले को बंद कराकर इसका बहाव नौगमा की तरफ करने के लिए जिला प्रशासन से मिलकर निराकरण कराने की सहमति बनी। घाट पर अंतिम संस्कार के समय लोगों के बाल बनवाने के लिए एक निश्चित स्थान तय करने के लिए सहमति व्यक्त की गई। घाट पर समुचित साफ-सफाई एवं गर्मियों के दिनों में शुद्ध ठंडा पानी पेयजल की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मुख्य मार्ग से स्वर्गधाम के लिए आते समय मार्ग पर सांकेतिक बोर्ड लगवाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से सभी ने रणनीति बनायी। साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर कार्यवाही करवाने की भी मांग की गई। इस मौके पर आशीष मिश्रा भइयन, कोमल पाण्डेय, रामदास गुप्ता, दिनेश यादव चुन्ने आदि लोग मौजूद रहे।
शमशान घाट की व्यवस्था सुधारने के लिए हुई चर्चा
