किसानों को खाद मुहैया कराकर ही लेंगे दम
शाहजहांपुर, समृद्धि न्यूज। विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल के भाजपा विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र में खाद वितरण में हो रही धांधली और अफसरों की लापरवाही पर तीखा प्रहार किया है। विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि किसानों को उनके हक का खाद नहीं मिल पा रहा, जबकि कुछ समितियाँ और ठेकेदार कमीशनखोरी व कालाबाज़ारी में जुटे हैं।
उन्होंने कहा:“जब खेत सूख रहे हों और अफसरों की मेजें फाइलों से भर रही हों, तो यह केवल प्रशासन की नाकामी नहीं, बल्कि किसानों के साथ विश्वासघात है।”
विधायक ने भावलखेड़ा, ददरौल, कांट और मदनापुर विकास खंडों में खाद की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने की माँग की। साथ ही निर्देश दिया कि हर विक्रेता की दुकान पर सार्वजनिक दर सूची लगाई जाए और ‘फिक्स सेल रेट’ लागू किया जाए ताकि कोई भी दुकानदार किसानों से मनमाने दाम न वसूल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन समितियों या कर्मचारियों ने खाद वितरण में उदासीनता दिखाई है, उनकी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।
विधायक ने डीएसओ और डीपीओ को निर्देश दिया कि वे स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विधायक ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं हुआ, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
विधायक का सीधा संदेश:
“किसान की खाद और सम्मान — दोनों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनता भूखी है, और अफसर मौन — यह स्थिति अब नहीं चलेगी।”
