फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाकुम्भ मेले में अमृत स्नान के दौरान हुए दुखद हादसे से आहत हुए भाजपा सांसद के पीए अपने आपको रोक नहीं पाये और अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा दिया। उन्होंने अव्यवस्था व घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका बयान आने के बाद भाजपा के जब बड़े नेताओं से बात करनी चाही तो सभी ने अपने फोन सायलेंट कर लिये।
बीते तीन दिन पूर्व प्रयागराज महाकुम्भ मेले में हुई भगदड़ से 30 लोगों की मौत की खबर व आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग घायल हुए। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद के पीए अनूप मिश्रा अपना दर्द रोंक नहीं पाये और अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया। उनके द्वारा दिये गये बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सरकार की पोल खुली है। कुम्भ मेले में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत के पर्सनल असिस्टेंट अनूप कुमार मिश्रा ने अपनी ही प्रदेश सरकार की पोल खोलते हुए नाराजगी जतायी और कहा कि लोग दस घंटे से अधिक जाम में फंसे रहे। वापस जाने तक का रास्ता नहीं है। लोग भूखे-प्यासे जाम में तड़प रहे थे। इससे सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। यह जनता के साथ खिलवाड़ है। 14-14 घंटे टे्रने लेट चल रही है। श्रद्धालुओं की कोई सुनने वाला नहीं है। पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं को प्रताडि़त कर रही है। व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। ऐसे में सरकार की बाते सभी दिखावटी है। इतने बड़े महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जिम्मा लेने वाली सरकार असहाय दिखी। जिस कारण आये दिन श्रद्धालु कुम्भ मेले में परेशान हो रहे है। न ही उनकी ठीक से सुरक्षा हो पा रही है और न ही स्नान करने के लिए सही से व्यवस्था की गई है। जबकि व्यवस्थाओं को लेकर सरकार खुद अपनी तारीफ करने में लगी है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। सांसद के पीए ही नहीं महाकुम्भ का स्नान करके लौटने वाले ऐसे कई लोगों ने बताया कि जितना सरकार का गुडगान इलेक्ट्रानिक मीडिया कर रही है। वैसी व्यवस्था वहां दिखायी नहीं दी। वहां केवल बीआईपी को ही सुविधा मुहैया करायी जा रही है। आम जनता की वहां कोई सुननेे वाला नहीं है। आपको बताते चले कि सांसद पीए ने अपना दर्द तो सोशल मीडिया पर बयां कर दिया। उनके इस बयान को लेकर जिस तरह से उन पर दबाव बनाया जा रहा है उसके चलते अब वह चुप्पी साध गये है।
भाजपा सांसद के पीए ने महाकुम्भ व्यवस्था पर सरकार की खोली पोल
