( अशोक सिंह )
सीखड़ (मीरजापुर): वुद्धवार को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का उद्घाटन व्लाक प्रमुख छत्रपति सतेन्द्र सिंह ने फीता काट कर किया। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी पशु पालक भाई के सेवा के लिए हम बराबर तैयार है। उक्त अवसर पर जेई एमआई उमाशंकर पटेल, सचिव मुकेश मिश्रा, मुकेश पांडेय, उमेश यादव, सुधीर दुबे, के, के सिंह सतेन्द्र यादव, सबिता देवी, पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश सिंह, आलोक सिंह सिंह, प्रधान विनोद सिंह ,मीरा पांडेय, राकेश चौबे,गुडवील सिंह, रौनक सिंह, स्थापना बाबू हौसला प्रसाद दुबे, दिनेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के पशु पालन, विकास , पंचायत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।