दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का दुकानदारों को दिया सुझाव
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने एवं दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में चर्चा हुई।
क्षेत्राधिकारी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के सहयोग से अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को समझाकर अतिक्रमण हटाये जाने को कहा। साथ ही व्यापारियों से कहा कि जो निशान लगाये गये हैं, उन निशानों के आगे अतिक्रमण न करें। जो लोग नहीं मानेंगे उन्हें नोटिस देकर उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जाम की समस्या को लेकर गंगा गली में पुलिस कर्मी को तैनात करने की मांग व्यापारियों की तरफ से की गयी। जिसे क्षेत्राधिकार द्वारा मान लिया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष कमालगंज ने नगर के व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष ध्रुव प्रकाश मिश्रा की तरफ से कहा गया की अतिक्रमण अभियान में हम आपका सहयोग करेंगे, लेकिन सबसे पहले व्यापार मंडल की तरफ से दुकानदारों से अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा जाएगा। अगर व्यापार मंडल के कहने से अतिक्रमण हटा लिया जाता है तो कार्रवाई न की जाए और यदि अतिक्रमण नहीं हटता है, तो उसके बाद ही पुलिस अपनी कार्रवाई करे। बैठक में धुव्र प्रकाश व्यापार मंडल अध्यक्ष, महामंत्री अमित तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, नरेश चंद्र गुप्ता, सनी गुप्ता, अवध प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि सहित करीब आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।