इंट्री फीस नही देने पर मध्यप्रदेश आरटीओ की टीम ने ट्रक चालक को ईंट पत्थर से मारकर किया घायल

  • आक्रोशित ट्रक चालकों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ स्थित नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार हेतु भिजवाया अस्पताल

हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के यूपी एमपी सीमा पर बुधवार देर शाम मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के आरटीओ विभाग की टीम ने कटनी से दाल लादकर बिहार जा रहे ट्रक चालक द्वारा बार्डर पर इंट्री फीस नही दिए जाने पर आरटीओ टीम के चार सदस्यों ने बोलेरो से पीछा करते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित यादव ढाबा के पास ट्रक को रोकते हुए ट्रक चालक 35 वर्षीय शिव बहोर साकेत को ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। आरटीओ मध्यप्रदेश की टीम की इस दबंगई से आक्रोशित अन्य ट्रक चालकों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ॰ अवधेश कुमार द्वारा घायल ट्रक चालक का उपचार किया जा रहा है।डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के सिर में चोटें आई हैं उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज के मान मनौव्वल और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर एक घंटे बाद ट्रक चालकों ने जाम समाप्त किया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश के हनुमना में मौजूद आरटीओ टीम के सदस्यों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ट्रक चालक को रोककर ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया था। ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। हालत सामान्य है। ट्रक चालक की तहरीर पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

( अशोक सिंह )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *