पीडि़त ने जानलेवा हमले की धारा बढ़ाये जाने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के मामले की जांच कर रही क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसी मुकदमे में पीडि़त ने जानलेवा हमले की धारा भी जोड़े जाने की मांग की है।
कोतवाली फतेहगढ़ के प्रीतम नगला निवासी सतेन्द्र पुत्र गंगाराम ने दी तहरीर में दर्शाया कि 16 अक्टूबर को समय करीब रात 11:30 बजे पर पडोस में रहने वाले अमन, चमन पुत्रगण धर्मवीर व चार-पांच अज्ञात दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे और मेरा दरवाजा पीट रहे थे। जब मैंने व मेरी मां ने रोका तो आरोपियों ने जातिसूचक गाली-गलौज किया तथा र्इंट पत्थर से मारने लगे। शोर शराबा की आवाज सुनकर पत्नी व घर के अन्य लोग भी बाहर आ गयी। जिन्हें देखकर आरोपीगण कपड़े उतारकर गंदी-गंदी हरकते करने लगे। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे घरवालों के साथ बड़ी घटना कर दूंगा, तू मुहं दिखाने के लायक नहीं रहेगा। आरोपियों पर न्यायालय में कई मुकदमे में विचाराधीन है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने धारा 352, 351(2), 288 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं पीडि़त की मांग है कि मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा भी जोड़ी जाये।