उन्नाव । फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में कालीमिट्टी-दबौली मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो दो बाइकों में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में दोनों बाइक सवार चार युवक और बोलेरो चालक घायल हो गये । घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में कालीमिट्टी-दबौली मार्ग पर शुक्रवार रात करीब नौ बजे अवस्थिन खेड़ा निवासी बोलेरो सवार नीरज कालीमिट्टी से गांव जा रहा था। ब्लॉक तिराहा के पास दो बाइकों में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में एक बाइक में सवार कस्बा फतेहपुर चौरासी निवासी गोविंद (40) और दूसरी बाइक में सवार कोड़री गांव निवासी बाइक सवार प्रमोद (30), कप्तान (40) और शिव सिंह ( 30) घायल हो गए।
वहीं, बोलेरो चालक नीरज को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बोलेरो ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, पलटी, चार घायल
