हलिया (मिर्ज़ापुर): हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौहा गांव निवासी लवकुश ने ड्रमंडगंज थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज नही होने पर शनिवार को सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में लवकुश ने बताया कि बीते 19 जनवरी को अपने ससुराल ड्रमंडगंज क्षेत्र के बंजारी कलां से शादी समारोह में शामिल होने के लिए ड्रमंडगंज क्षेत्र के ऊंटी गांव में अपनी अपाचे बाइक से गया था।रात ग्यारह बजे बाइक को ऊंटी गांव निवासी रिश्तेदार के घर के बाउंड्री भीतर खड़ी कर दिया और शादी में शामिल होने चला गया।रात तीन बजे के करीब रिश्तेदार के घर पहुंचा तो वहां से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं पता नही चलने पर डायल 112 पर सूचना दी। लवकुश ने आरोप लगाया कि बीते 20 जनवरी को ड्रमंडगंज थाने में चोरी की तहरीर दिया लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया। इस संबंध में तीन बार ड्रमंडगंज थाने पर गया तो पुलिस मामले को टालमटोल करते हुए बाइक खोजने का आश्वासन देकर घर वापस भेज देती है। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किए जाने व बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।