ड्रग माऊियाओं के ठिकानों पर की गई छापेमारी
समृद्धि न्यूज। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी का मकसद कोमांडो वर्मेलो रेड कमांड आपराधिक समूह के क्षेत्रीय विस्तार का मुकाबला करना था, रियो की राज्य सरकार के अनुसार, इस अभियान की योजना एक साल से भी ज़्यादा समय से बनाई जा रही थी। रिपोट्र्स के मुताबिक, लगभग 2,500 हथियारबंद पुलिसकर्मी इन इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान में शामिल थे। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में मंगलवार को एक पुलिस ऑपरेशन में करीब 64 लोगों की मौत हो गयी। मंगलवार स्थानीय समयानुसार को रियो डी जेनेरियो में संगठित अपराध को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े सुरक्षा अभियान में चार पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 64 लोग मारे गए। वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने रियो डी जेनेरियो में मादक पदार्थों के तस्करों पर पुलिस की छापेमारी को भयभीत करने वाला बताया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम रियो डी जेनेरियो के फेवेला में चल रही पुलिस कार्रवाई से डरे हुए हैं, जिसकी वजह से चार पुलिस अधिकारियों के साथ 64 लोगों की मौत हो चुकी है। हम अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत उनके दायित्वों की याद दिलाते हैं और शीघ्र एवं प्रभावी जांच की अपील करते हैं। लगभग 2,500 हथियारबंद पुलिसकर्मी इन इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान में शामिल थे। ब्राजील की सरकार ने कहा इस छापेमारी में कोमांडो वेरमेल्हो रेड कमांड को निशाना बनाया गया, जो कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक ताकतवर गिरोह है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह रियो में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में जुटा था। वहीं सुरक्षा बलों ने गिरोह के नियंत्रण वाले कई इलाकों में प्रवेश किया, जिसे अधिकारियों ने हाल के वर्षों में सबसे बड़े अपराध विरोधी अभियानों में से एक बताया, इसमें कम से कम 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन जारी रहने पर हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत
