Breaking News:होमगार्ड के बेटे के साथ पंडरी पुलिस की फर्जी मुठभेड़

मिर्जापुर, समृद्धि न्यूज़।एसओजी, सर्विलांस के साथ मिलकर एसओ अजित सिंह ने फर्जी मुठभेड़ की।मुठभेड़ के दो दिन पूर्व सैलून से असलहा तस्करी के आरोप में सुंदरम उपाध्याय को उठाया था।बाल कटवाने के दौरान 14 अक्टूबर को पंडरी बाजार के सैलून से गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीम ने पकड़ा था।क्राइम ब्रांच के नितिन सिंह, सर्विलांस के मानवेन्द्र सिंह आरोपी सुंदरम उपाध्याय को लेकर अलग-अलग जगहों पर दबिश देते रहे।

16 अक्टूबर को पंडरी पुलिस ने असलहा तस्करी के आरोप में सुंदरम उपाध्याय को अयोध्या प्रसाद उमरिया गांव के सुनसान जगह पर पैर में गोली मारी।

पंडरी इंस्पेक्टर अजित सिंह ने एसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर, क्राइम ब्रांच की पूरी टीम के साथ फर्जी मुठभेड़ की।

परिजनों से लेकर सैलून के नाई और आसपास के चश्मदीदों ने गिरफ्तारी की असली कहानी बताई।

जिस थाने में बाप होमगार्ड उसी थाने की पुलिस ने बेटे के साथ  फर्जी मुठभेड़ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *