6 दिन से खड़ा ब्रिटिश नेवी का एफ-35बी लड़ाकू विमान, ब्रिटेन की नौसेना ने ठुकराया एअर इंडिया के हैंगर स्पेस का प्रस्ताव

समृद्धि न्यूज। रॉयल नेवी का एफ-35बी लड़ाकू विमान पिछले छह दिनों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर खुले में खड़ा है। एअर इंडिया ने खराब पड़े इस विमान को मौसम से बचाने के लिए अपना हैंगर स्पेस देने की पेशकश की, लेकिन ब्रिटिश नौसेना ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
एफ-35बी को लेकर ब्रिटेन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एयर इंडिया के ऑफर से इनकार कर दिया है। एयर इंडिया ने ब्रिटेन को हैंगर का ऑफर किया था। केरल में एफ-35बी विमान 6 दिनों से किसी गड़बड़ी की वजह से खड़ा है। ब्रिटिश एफ-35बी लड़ाकू विमान ने शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की थी। उनके साथ तकनीशियन और विमान के आवश्यक उपकरण भी थे। इसके बावजूद, तकनीकी समस्या पूरी तरह हल नहीं हो सकी है। भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि वह इस बारे में पूरी तरह से अवगत है और उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को लैंडिंग की सुविधा प्रदान की। सूत्रों के अनुसार, विमान ने किसी विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन कम होने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विमान रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित रूप से उतरा।

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी मूल का एफ-35बी विमान बहुत उन्नत तकनीकों से बना है। शायद ब्रिटेन नहीं चाहता कि कोई और देश उसे पास से देखे या उसकी तकनीक के बारे में कुछ समझ पाए। सूत्रों ने कहा कि शायद यही कारण हो सकता है कि रॉयल नेवी ने विमान को एअर इंडिया के मौसम से दूर पार्क करने के लिए हैंगर स्पेस आवंटित करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

 तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुटे इंजीनियर

एफ-35बी के केरल पहुंचने के बाद से ब्रिटिश विमानन इंजीनियर विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए गहनता से काम कर रहे हैं। उनके प्रयासों के बावजूद, समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जिससे लड़ाकू विमान को उसके मूल जहाज पर वापस लौटने में देरी हो रही है। विमान को कड़ी सुरक्षा घेरे में हवाई अड्डे पर ही खड़ा रखा गया है।

अमेरिका के दावों की खुली पोल

बताया जाता रहा है कि एफ-35बी एक पांचवीं जनरेशन का स्टील्थ मल्टीरोल जेट है। अमेरिका और इंग्लैंड की ओर से हमेशा ये दावा रहा है कि इस विमान को रडार भी डिडेक्ट नहीं कर पाता। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने चुटकी में इस लड़ाकू विमान को डिटेक्ट कर लिया। इसके साथ ही IACCS ने एफ-35 को डिटेक्ट करने के साथ पहचान भी कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *