हरियाणा: अंबाला में बसपा नेता को गोलियों से भूना, इलाज के दौरान हुई मौत

हरियाणा के अंबाला में बहुजन समाज पार्टी के नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात शुक्रवार रात की है. घटना से जिले में सनसनी फैल गई. अज्ञात हमलावरों ने नारायणगढ़ में आहलूवालिया पार्क के पास तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान बसपा नेता हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई.

अंबाला।नारायणगढ़ के आहलुवालिया पार्क के पास बसपा नेता और उनके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अचानक गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा। हमला बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरबिलास रज्जूमाजरा और उनके साथियों पर शाम को लगभग 7.20 बजे हुआ। हमलावरों ने गाड़ी में ही बैठे हरबिलास और उनके साथियों को निशाना बनाया। इसमें हरबिलास को करीब तीन तो उसके साथ मौजूद दोस्त चुन्नू डांग को एक गोली लगी। जबकि उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया। हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। जबकि पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी थी।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

अंबाला पुलिस ने भी हमलावरों को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. घटना के मुताबिक, हरविलास रज्जुमाजरा अपने दो साथी हरविलास पुनीत और गूगल नवाब सिंह के साथ कार में जा रहे थे. शुकवार की देर शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर वह आहलुवालिया पार्क के गेट-1 के सामने पहुंचे तभी अचानक उनकी कार पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज गया. लोगों में अफरा -तफरी मच गई. गोली लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गए.

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को पहले नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर किया गया. इलाज के दौरान हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई. घटना की जानकरी उनके समर्थकों को मिली, बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए. हरविलास रज्जुमाजरा ने बहुजन समाज पार्टी से नारायण विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह रज्जू माजरा गांव के रहने वाले थे. उनका राधे फार्म नाम का एक बैंक्वेट हाल है और वे खेती बाड़ी भी किया करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *