जमीयत का इजलास- ए- आम में पहुंचने के लिए तय की गई रणनीति 

समधन, समृद्धि न्यूज़। जमीयत उलमा वस्ती जोन उत्तर प्रदेश का एक अजीमुश्शान इजलास- ए- आम कान्फ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने के लिए तय की गई रणनीति शुक्रवार समधन नगर मदरसा मदीनतुल उलूम में जमीयत उलमा वस्ती जोन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष मौलाना कलीम के नेतृत्व में तय की गई रणनीति जिसमें कहा गया कि जिला लखीमपुर-खीरी के मोहम्मदी नगर में आने वाली 2 फरवरी को जमीयत उलमा वस्ती जोन उत्तर प्रदेश का एक अजीमुश्शान इजलास- ए- आम कान्फ्रेंस होने जा रहा है जिसमें नगर से ज्यादा से ज्यादा तादात में लोगों को पहुंचने के लिए रणनीति तय की गई है। मौलाना कलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि समधन नगर से प्रोग्राम में जाने वाले लोगों के लिए एक बस का इंतजाम किया गया है दो फरवरी को सुबह फजर की नमाज पढ़कर बस रवाना होगी एक सवारी का दो सौ रूपए वापसी भाड़ा तय हुआ है जिन लोगों को कार्यक्रम में पहुंचना हो वह लोग मदरसा मदीनतुल उलूम में आकर अपना नाम लिखा दें इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्ला कासमी, कारी अब्दुल हसीब जामई, मौलाना मसूद अहमद, मो० आदिल (चन्दा), अनस सिद्दीकी, हाफिज अम्मार, मास्टर हारून, मोहम्मद आफताब, हाफिज अताऊर्रहमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *