केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया. यह उनका लगातार आठवां बजट था. मतलब उन्होंने लगातार आठवीं बार संसद में बजट पेश किया. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री हैं. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने 1 घंटा 17 मिनट का लंबा भाषण दिया. आम बजट पेश हो जाने के बाद लोकसभा में उपस्थित मंत्रियों और सांसदों ने बजट के लिए वित्त मंत्री का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वित्त मंत्री की सीट तक चलकर आए और बजट के लिए उनका अभिवादन किया. इस बार बजट में मोदी सरकार ने सैलरी क्लास से लेकर किसान, व्यापारी, महिला और युवा हर वर्ग को खुश रखने का काम किया है.
आम बजट पेश हो जाने के बाद लोक सभा में उपस्थित मंत्रियों और सांसदों ने बजट के लिए वित्त मंत्री का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वित्त मंत्री की सीट तक चलकर आए और बजट के लिए उनका अभिवादन किया। #BudgetSession2025 #Budget2025 @narendramodi @nsitharaman @FinMinIndia pic.twitter.com/0DhHFNdrI6
— SansadTV (@sansad_tv) February 1, 2025
50.65 लाख करोड़ रुपए का बजट
सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50.65 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो मौजूदा वित्त वर्ष के बजट से करीब 6 लाख करोड़ रुपए अधिक है. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि अगले वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ मैक्सिमम 6.8 प्रतिशत तक रह सकती है. बजट में महिलाओं और युवाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है.