BCCI ने भारत के इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए अवॉर्ड्स एक खास समारोह में दिए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया जबकि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने कहा कि मुझे खुले दिल और असीमित सीमाओं के साथ भारत के लिए बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई और हर क्रिकेट प्रेमी को धन्यवाद।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह (नमन अवॉर्ड्स) में भारत के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बीसीसीआई ने इस दौरान कुल 27 अवार्ड दिए। टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं बीसीसीआई ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लाइफलाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया कई अनकैप्ड पुरुष और महिला क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बीसीसीआई की वार्षिक नमन पुरस्कार में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी के साथ आईसीसी के चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवाजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया भी मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 24 साल तक चली मेरी क्रिकेट यात्रा कभी भी मेरी नहीं रही, यह हर कोच के मार्गदर्शन, हर साथी के भरोसे, हर फैंस के अटूट समर्थन और मेरे परिवार के विश्वास, प्यार और बलिदान का रिजल्ट है।

बुमराह को मिला पॉली उमरीगर सम्मान

‘आईसीसी टेस्ट और ओवरऑल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए जसप्रीत बुमराह पिछले साल भारत के बेहतरीन गेंदबाज थे जिन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश पर भारत की घरेलू जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 साल के बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे, उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। इसी वजह से उन्हें 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मंधाना ने जीता सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेट का अवॉर्ड

दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रहीं मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में चार शतक के साथ 743 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक के साथ 57.46 के औसत से 747 रन बनाए।

अश्विन को भी मिला खास सम्मान

टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं। पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है।

डेब्यू के लिए इन प्लेयर्स ने जीता अवॉर्ड

नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तेज-तर्रार अर्धशतक के लिए पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार जीता। महिलाओं में आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जून 2024 में बेंगलुरु में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके और भारत को 143 रन से जीत दिलाने में मदद की थी।

अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 13 मैच में 24 विकेट लेने के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया।

तनुष कोटियान ने मुंबई के लिए दिखाया दम

तनुष कोटियान ने 2023-24 सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में जगह मिली और फिर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई। कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई। घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड अक्षय टोटरे को मिला। वहीं शशांक सिंह को घरेलू क्रिकेट के लिमिटेड ओवर्स कंपटीशन के लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड मिला।

मुंबई को मिला खास अवॉर्ड

मुंबई क्रिकेट संघ को BCCI के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। मुंबई ने पिछले सीजन में रिकॉर्ड में इजाफा करने वाला 42वां रणजी खिताब जीतने के बाद 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी भी जीती। इसी वजह से मुंबई को बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया।

2025 नमन पुरस्कार विजेताओं की सूची

पुरस्कार विजेता टीम/राज्य
कर्नल सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सचिन तेंदुलकर भारत
पॉली उमरीगर पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) जसप्रीत बुमराह भारत
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) स्मृति मंधाना भारत
बीसीसीआई विशेष पुरस्कार रविचंद्रन अश्विन भारत
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (पुरुष) सरफराज खान भारत
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (महिला) में सर्वाधिक रन स्मृति मंधाना भारत
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (महिला) में सर्वाधिक विकेट दीप्ति शर्मा भारत
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (महिला) आशा सोभना भारत
बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई क्रिकेट संघ मुंबई
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) ईश्वरी आवसारे महाराष्ट्र
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू) प्रिया मिश्रा दिल्ली
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट हेमचुदेशन जेगनाथन तमिलनाडु
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी – अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन लक्ष्य रायचंदानी उत्तराखंड
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट विष्णु भारद्वाज मध्य प्रदेश
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन कव्या टेओटिया उत्तर प्रदेश
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट नाइजेखो रुपरेओ नागालैंड
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन हेम छेत्री नागालैंड
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट पी. विद्युत तमिलनाडु
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी – अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन अनीश केवी कर्नाटक
माधवराव सिंधिया अवार्ड – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट मोहित जांगड़ा मिजोरम
माधवराव सिंधिया अवार्ड – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट तनय त्यागराजन हैदराबाद
माधवराव सिंधिया अवार्ड – रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन अग्नि चोपड़ा मिजोरम
माधवराव सिंधिया अवार्ड – रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन रिकी भुई आंध्र प्रदेश
लाला अमरनाथ अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिता) शशांक सिंह छत्तीसगढ़
लाला अमरनाथ अवार्ड – सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (रणजी ट्रॉफी) तनुश कोटियन मुंबई
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर अक्षय तोत्रे भारत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *