उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। पहाड़ों राज्यों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी देखी जा रही है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में है। इसके चलते बर्फबारी हो रही है। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बदलाव हुआ है। अब राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड नहीं हो रही है, जितनी जनवरी के पहले हफ्ते में हुई थी।
दिल्ली का मौसम जल्द ही करवट बदलने वाला है, जहां अभी दिल्ली में सुबह और शाम की ठंड देखने को मिल रही है. वहीं 3-4 फरवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली में ठंड की वापसी हो सकती है. 2 फरवरी, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है. यही नहीं इन दिनों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी बारिश की आशंका है. भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पश्चिम राजस्थान में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 फरवरी तक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 3 फरवरी तक, बिहार में 4 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा असम, मेघालय और महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.उत्तर प्रदेश, पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, केरल में अलग-अलग स्थानों पर 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोरतरी हुई है.
रविवार और सोमवार को साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप भी निकली रहेगी। सोमवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
सोमवार के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में खासा बदलाव आएगा। मंगलवार और बुधवार (03 और 05 फरवरी) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश होने के भी आसार हैं। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।
हरियाणा, राजस्थान और UP भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बारिश के बाद खुल जाएगा मौसम
इन सभी जगहों पर दो दिन बादल छाए रहने और बारिश के बाद मौसम साफ रहने के संकेत दिए गए है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और धूप निकल आएगी।
मैदानी इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं जताई है. हालांकि उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी. अगले 5 दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.