राजस्व टीम की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा अमृतपुर में सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद मंगलवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। जांच में जमीन सरकारी पाए जाने पर राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
शनिवार को कस्बे में मस्जिद के पीछे सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई थी। सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अमृतपुर संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की थी। ज्ञापन के बाद तहसीलदार शशांक सिंह की अगुवाई में राजस्व टीम ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच में यह भूमि खसरा दर्ज सरकारी संपत्ति के रूप में पाई गई। इसके बाद मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान निर्माण कराने वालों ने स्वयं ही कुछ हिस्से को गिराना शुरू किया, लेकिन कार्य पूरी तरह न होने पर प्रशासन ने बुलडोजर लगवाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा लेखपाल धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो। उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में दोबारा निर्माण का प्रयास किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मस्जिद की दीवार पर चला बुलडोजर, सरकारी भूमि से हटाया गया अवैध निर्माण
