ग्राम प्रधान की दुकान सहित दो दुकानों से हजारों की चोरी

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गदनपुर देवराजपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम प्रधान डॉ0 सूरज कुमार यादव की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र अंदर रखी इन्वर्टर बैटरी और पास खड़े एक ई-रिक्शा की बैटरी चुरा ली।
चोरी का पता सुबह चला जब सदानंद नामक व्यक्ति जो अपना ई-रिक्शा ग्राम प्रधान की दुकान के पास खड़ा करता था, वहां पहुंचा। उसने देखा कि उसके ई-रिक्शा की बैटरी गायब है। जांच करने पर दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर से इन्वर्टर बैटरी भी चोरी हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान डॉ0 सूरज कुमार यादव ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। ग्राम प्रधान डॉ0 सूरज कुमार यादव के अनुसार इस चोरी से उन्हें लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। कमालगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिल गई है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।वहीं दूसरी घटना में चोरों ने वारदाने की दुकान से लाखों की चोरी कर ली। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। गौसपुर स्कूल के पास नगला दाऊद निवासी अनीस खान की वारदाने की दुकान है। बीती रात चोरों ने वारिश का फायदा उठाते हुए दुकान का ताला तोडक़र हजारों का सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे अनीस खान को चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर दुकान की छत पर लगे गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे। उन्होंने दुकान में रखा 2,00,000/- रुपये का माल और 1५,000 रुपये नकद, इन्वर्टर बैट्री सोलर प्लेट व पन्नी के बंडल चुरा लिए। अनीस ने तुरंत 112 नंबर और स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना कमालगंज अध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू की। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। एक ही रात में दो जगहों पर चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। दूसरी ओर भाजपा जिला मन्त्री गुरुचरन आजाद ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाये रात को गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *