नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में अधिकारियों की अनदेखी तथा सफाई कर्मचारी की लापरवाही से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे ग्रामीणों में रोष है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ज्योनी में अधिकारियों के लापरवाही तब उजागर हुई जब गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने देखा। गांव में नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। नालियों के किनारे लंबी-लंबी घास घास जमी हुई है। जब इस बाबत ग्रामीण शिवपाल, राजू, रामरतन, बबलू आदि से जानकारी की गयी, तो उन्होंने बताया कि यहां सफाई कर्मचारी नहीं आता है और उसका वेतन हर महीने निकल जाता है। जिससे कई बार सफाई कर्मचारी की शिकायत भी विकास खंड कार्यालय पर की जा चुकी है, लेकिन आज तक सफाई कर्मचारी के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जब इस बाबत जानकारी ऑडियो पंचायत से की गई, तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान बबलू कुमार तथा ग्राम पंचायत सचिव तथा ऑडियो पंचायत की मिली भगत से पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी का वेतन हर माह उसकी हाजिरी लगाकर निकाल दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक हर सफाई कर्मचारी से प्रतिमा1000/-रुपया लिया जाता है जिसके सापेक्ष हाजिरी लगाकर उनका वेतन निकाल दिया जाता है। भला जब ऐसी लापरवाही जिम्मेदारों की तथा सफाई कर्मचारी की होगी, तो वह गांव में काम क्यों करेगा।
सफाईकर्मी को ग्रामीणों ने सालों से नहीं देखा, लेकिन वेतन निकल रहा हर माह
