कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर कोला निवासी आशादेवी पत्नी कुम्भकरण ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके घर के पास हम लोगों की जमीन है। उस जमीन पर उसका भी हिस्सा है। वहां जलाने के लिए ईधन लकड़ी उसकी रखी थीं। उस लकड़ी को गाँव के वेदराम, पातीराम तथा राजवती पत्नी वीरू ने ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर सारी लकड़ी मिट्टी में दबा दी। जब कहा तो उक्त लोगों ने आशादेवी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। पत्नी को पिटता देख बीच बचाव के लिए आये पति कुम्भकरण को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से वेदराम ने बताया कि उक्त जमीन पर उसका भी हिस्सा है और वहां उसके कन्डे रखे थे। जिसे कुम्भकरण व उसकी पत्नी आशा देवी ने उठाकर फंेक दिये। जब इस बात का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी- डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर पाँच लोगों का मेडीकल परीक्षण करवाया।