सूचना मिलते ही परिजनों में मची चीख पुकार
शादी समारोह में शामिल होने आये थे मृतक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक की लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ तीन लोगों की मौत से लोहिया अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम ऊजरामऊ निवासी लाल बहादुर की बेटी ज्योति की 2 जून को शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने आए पिंटू उम्र 30 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी कुरारी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई बाइक से हुल्लापुर जाने के लिए निकला। उसके साथ उसका चचेरा साला सनी उम्र 21 वर्ष पुत्र गुड्डू निवासी ऊजरामऊ और रिश्तेदार आदेश उम्र 32 वर्ष पुत्र रघुवर निवासी कासिम नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर भी थे। तीनों बाइक से हुल्लापुर से सामान खरीदकर वापस आ रहे थे, तभी इटावा बरेली हाईवे पर गांव के सामने तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और सनी जाटव तथा आदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिंटू गंभीर रुप से घायल हो गया। तीनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सनी जाटव तथा आदेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिंटू की कुछ समय बाद मौत हो गयी। तीनों के शव मोर्चरी में रखवा दिये गये। अचानक घटी इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों की चीख पुकार सुनकर हर कोई दुखी दिखायी दे रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ तीन मौतों से लोहिया अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देेखा गया।
बेकाबू रोडवेज ने तीन बाइक सवारों की ली जान
